Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : अजयमेरु प्रेस क्लब में मनाया मकर संक्रांति पर्व

अजमेर : अजयमेरु प्रेस क्लब में मनाया मकर संक्रांति पर्व

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
अजयमेरू प्रैस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को सपरिवार मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर परंपरागत भारतीय खेल खेले गए। सदस्यों ने पतंगबाजी का भी आनंद उठाया। 

मकर सक्रांति पर शनिवार को सुबह क्लब के सदस्य और उनके परिजन दी टर्निंग प्वाइंट स्कूल परिसर में एकत्रित हुए। दी टर्निंग प्वाइंट के डायरेक्टर डॉ. अनंत भटनागर की ओर से गरमा गरम दाल व बेसन के पकौड़े पेश किए गए। सदस्यों ने हरी चटनी के साथ पकौड़ों के चटखारे लिए। जी.एस. विर्दी की ओर से अजमेर की मशहूर तिल की गजक, मूंगफली, रेवड़ी व पॉपकॉर्न की व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ सदस्य अनिल गुप्ता की ओर से गाजर का हलवा उपलब्ध करवाया गया। पतंग, डोर और चाय की व्यवस्था अजयमेरु प्रेस क्लब द्वारा की गई। सदस्यों और उनके बच्चों ने पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठाया।


इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुंजल, महासचिव आनंद शर्मा, सचिव अकलेश जैन, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, पूर्व अध्यक्ष एसपी मित्तल, अरविंद मोहन शर्मा, सुदेश शर्मा, नवाब हिदायतुल्लाह, नरेश राघानी, सैयद मोहम्मद सलीम, श्रीनाथ अग्रवाल, जी.एस. विर्दी, अनिल गुप्ता, अनंत भटनागर, दिनेश शर्मा, अमित टंडन, देवेंद्र जिरोता, मधुप माथुर, अनिल आइनानी, नेमीचंद तंबोली, बालमुकुंद चौरसिया, ललित शर्मा, विजय कुमार शर्मा, नरेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। हमसफर परिवार की सदस्यों ने भी गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ