Ticker

6/recent/ticker-posts

बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति किया सचेत

बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति किया सचेत

निबंध एवम् चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति किया सचेत

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को नला बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध एवम् चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । 

स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि बालिकाओं के अधिकार,  शिक्षा, स्वास्थ्य, शोषण, यौन उत्पीड़न आदि के लिए जागरूक करने के लिए ये प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमे छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम् अपने विचारो को कागजों में उकेरा । चयनित श्रेष्ठ प्रविष्टियों को लायन रीना बोहरा की ओर से पुरस्कृत किया गया। 

डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया । क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने छात्राओ को पढ़ाई के लिए उत्साहित करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह दी । शिक्षक जीवनराम ने भी विचार व्यक्त किए । प्राचार्य मंजू चेनानी ने आभार व्यक्त किया । उप प्राचार्य नीता शर्मा ने स्वागत उद्धबोधन दिया । इस अवसर पर सोनिया, गीतिका, वंदना, लक्ष्मी, परमेश्वरी सहित शाला स्टाफ मौजूद था। 

ये रहे विजेता - 

चित्रकला प्रथम तमन्ना अख्तर, द्वितीय अमीना फातिमा, तृतीय आरिफा, सांत्वना संजना, ज्योति सामरिया निबंध प्रथम डॉली, द्वितीय लीशा, तृतीय रानी, सांत्वना आरिफा व आलिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ