Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व

हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयनगर स्थित पीपलेश्वर महादेव मन्दिर पर हर्षोल्लास से  धार्मिक लोहड़ी पर्व मनाया।

लोहड़ी की महिमा बताते हुए पीपलेश्वर महादेव मंदिर के उपासक पण्डित राजू शर्मा ने बताया कि संक्रांति से पहले वाली रात को सूर्यास्त के बाद मनाया जाने वाला पंजाब प्रांत का पर्व है लोहड़ी, जिसका का अर्थ है- ल (लकड़ी)+ ओह (गोहा यानी सूखे उपले)+ ड़ी (रेवड़ी)। इस पर्व के 20-25 दिन पहले ही बच्चे 'लोहड़ी' के लोकगीत गा-गाकर लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं। फिर इकट्‍ठी की गई सामग्री को चौराहे/मुहल्ले के किसी खुले स्थान पर आग जलाते हैं।  गोबर के उपलों की माला बनाकर मन्नत पूरी होने की खुशी में लोहड़ी के समय जलती हुई अग्नि में उन्हें भेंट किया जाता है। इसे 'चर्खा चढ़ाना' कहते हैं।

नानक गजवानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा पीपलेश्वर महादेव मन्दिर पर ज्योति रामनानी, कोमल रानी, जानू गजवानी, सीमा शर्मा, कविता, अशोक पेसवानी, नरेश रामनानी, मनोज झामनानी, किशोर विधानी, शंकर सबनानी व स्थानीय लोगो द्वारा लकड़ियों की ढ़ेरी पर विशेष पूजा अर्चना कर लोहड़ी जलाई गई। समूह के साथ मिलकर तिल, गुड़, रेवड़ी एवं मुगफली का भोग लगाया गया। इस अवसर पर ढोल की थाप पर सबने भांगड़ा नृत्य कर प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ