Ticker

6/recent/ticker-posts

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 811वां उर्स जनवरी में, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप ने बुधवार को उर्स मेला-2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेकर समीक्षा की।

जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में उर्स मेला-2023 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उन्होंने कहा कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना 811 वां उर्स जनवरी माह में आयोजित हो रहा है। उर्स के दौरान व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में दरगाह कमेटी, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, रोडवेज, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीएसएनएल, रसद विभाग, पुलिस विभाग, रेल्वे तथा अजमेर डेयरी सहित समस्त विभागाें को सौंपे गए दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभागीय अधिकारियाें ने कार्याे  की प्रगति से अवगत कराया। मेला क्षेत्र के समस्त हैण्डपम्पों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही समस्त लीकेज सही किए गए है। कायड़ विश्राम स्थली में स्थाई पेयजल पाईपलाइन बिछाने का कार्य आगामी एक सप्ताह में पूर्ण कर पेयजल सप्लाई आरंभ करने के निर्देश दिए गए। रोड़वेज द्वारा जायरीन के लिए 50 गाड़ियां आरक्षित रखी गई है। इन्हें आवश्यकतानुसार उपयोग लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उर्स मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है। इसलिए सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है। दरगाह क्षेत्र में स्थापित समस्त कैमरे कार्यशील रहने चाहिए। उनका समस्त डाटा रिकॉर्ड होने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार स्थानीय पुलिस थाने एवं अभय कमाण्ड सेण्टर को साझा किया जाना आवश्यक है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा। टेम्पों किराए का निर्धारण कर मुख्य स्थानों पर चस्पा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिजली एवं टेलीफोन विभाग को क्षेत्र के समस्त केबल एवं तार सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। लटकते एवं ढीले तारों को ऊंचाई पर बांधने का कार्य निर्धारित समय सीमा में किया जाए। क्षेत्र में घूमने वाले निराश्रित पशुओं को नगर निगम द्वारा पकडकर निर्धारित स्थान पर रखा जाएगा। दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर कार्यवाही की जाए। यह कार्य लगातार किया जाएगा। मेला क्षेत्र में अवैध गैस सिलेण्डरों पर भी नियमित कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उर्स में भारतीय रेल द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जायरीन के लिए 32 से अधिक रेल गाड़ियां उपलब्ध रहेगी। ये ट्रेनें मदार एवं दौराई रेलवे स्टेशनों पर रूकेगी। मदार तथा दौराई रेलवे स्टेशन से विश्राम स्थली तक के लिए पर्याप्त आवागमन के साधन उपलब्ध रहेंगे। रोडवेज की बसें रेल के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व ही स्टेशन के बाहर लगाई जाएगी। इनका जायरीन सुविधानुसार उपयोग कर सकेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मेला क्षेत्र में आठ अस्थायी डिस्पेंसरी लगाई जाएंगी। मदार रेल्वे स्टेशन पर भी अस्थाई डिस्पेंसरी संचालित होगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, एडीएम भावना गर्ग एवं उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अंजुमन सैयद जादगान के अध्यक्ष गुलाम किबरिया, सैयद सरवर चिश्ती एवं हाजी मुकद्दस मोईनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ