अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान आईटी बेडमिंटन व टेबिल टेनिस लीग 2022 के बेडमिंटन प्रतियोगिता के सभी वगोर्ं में विजेता रहे आईटी कार्मिकों को अजमेर जिला कलक्टर श्री अंश दीप द्वारा सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजस्थान अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष तृप्ति पाराशर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान आईटी बेडमिंटन व टेबिल टेनिस लीग 2022 का आयोजन जयपुर में किया गया था। प्रतियोगिता के सभी वर्गो में विजेता रहे आईटी कार्मिकों को सोमवार को अजमेर जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सभी वर्गो में अजमेर के कार्मिकों द्वारा अभूतपूर्व सफलता के लिए जिला कलक्टर द्वारा प्रशंसा की गई।
पाराशर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स प्रतियोगिता में राजस्व मण्डल अजमेर के सहायक प्रोग्रामर अंकित कुमार बालम विजेता रहे। महिला डबल्स प्रतियोगिता में राजस्व मण्डल अजमेर की सूचना सहायक एकता व पशुपालन विभाग अजमेर की सूचना सहायक पल्लवी शर्मा विजेता रही। महिला सिंगल प्रतियोगिता में श्रीमती पल्लवी शर्मा विजेता रही। इसी प्रकार मिक्स डबल्स प्रतियोगिता में एकता व अंकित कुमार बालम विजेता रहे। प्रतियोगिता के 36 से 50 वर्ष आयुवर्ग में पुरूष सिंगल में ब्लॉक अरांई के प्रोग्रामर उमेश कुमार उप विजेता रहे।
0 टिप्पणियाँ