Ticker

6/recent/ticker-posts

मित्तल हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर 12 जनवरी को

मेरी बेटी, मेरा अभिमान के तहत होगा कार्यक्रम का आयोजन

मित्तल हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर 12 जनवरी को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर अजमेर में ‘मेरी बेटी, मेरा अभिमान’ के तहत गुरुवार, 12 जनवरी, 2023 को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा।

रक्तदान षिविर की जानकारी देते हुए कि पूर्व वार्डपंच हाथीखेड़ा रोहित सिंह ने बताया कि यह रक्तदान षिविर पुत्री कनिष्का कंवर  ‘मेरी बेटी, मेरा अभिमान’ के 6 वें जन्मदिवस पर सामाजिक सरोकार में समर्पित है। इसके तहत जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है, जिससे किसी भी रोगी व जरूरतमंद को ब्लड अनुपलब्धता से निराश ना होना पडे़। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम लगातार पांच वर्ष से नियमित आयोजित हो रहा है।  बेटियांे को समर्पित इस रक्तदान शिविर में सैकंड़ों नौ जवान बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं और स्वैच्छिक रक्तदान कर पुण्य पाते हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ