Ticker

6/recent/ticker-posts

एमजेएफ बनने वाले सदस्य सम्मानित

एमजेएफ बनने वाले सदस्य सम्मानित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 की तृतीय केबिनेट मीटिंग उल्लास भीलवाड़ा के होटल इंटरनेशनल प्राइम के सभागार में संपन्न हुई । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अजमेर के विभिन्न क्लब्स के अनेक लायन सदस्यो ने भाग लिया । 

इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर के तीन वरिष्ठ सदस्य लायन राम किशोर गर्ग , लायन हरीश गर्ग , लायन अशोक जैन एलआईसी ने, लायंस क्लब शौर्य की लायन कला चौहान ने एमजेएफ बनने की घोषणा की । जिसका सदन में उपस्थित जनों ने तालियां बजा कर स्वागत किया ।  लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया ने इंटरनेशनल पिन लगाई एवम् पूर्व डायरेक्टर लायन अरुणा ओसवाल ने डायमंड पिन से सम्मानित किया । 

प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने बताया कि प्रांत से काफी संख्या में सदस्यो ने घोषणा की हैं । इसमें मेल्विन जॉन्स फाउंडेशन में एक हजार डॉलर का सहयोग करना होता हैं, जो तीन साल में देने होते हैं । एमजेएफ बनने पर संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, क्लब अध्यक्ष  लायन नरपत राज भंडारी, केबिनेट मेंबर लायन आभा गांधी, लायन पुरषोत्तम आसवानी, लायन राजेंद्र गांधी, लायन संजय शर्मा सहित अन्य लायन सदस्यो ने बधाई दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ