अजमेर (AJMER MUSKAN)। आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के भवन में अजमेर उत्तर के विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या के अवसर पर उनकी दीर्धायु के लिए आयोजित हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान करते हुए अशोक मुदगल ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पहचान हवन यज्ञ हम सबको करके अपने परिवार के संस्कारो को पूर्ण करना चाहिये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव एवं सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संरक्षक रमेश लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के द्वारा हवन यज्ञ करने की विधी निःशुल्क सिखाई जाती है। वैदि विधी सं लालचन्द आर्य के द्वारा वासुदेव देवनानी की दीर्घायु हेतु मंत्रोचारण के साथ अशोक मुदगल, गिरीधारी लाल, नर्मिला हून्दलानी, पुष्पा छतवानी, चेतन मंगलानी, रमेश लालवानी, चतुर मूलचन्दानी, भगवन्ती, लक्ष्मणदास वाधवानी सहित अन्य ने सामग्री की आहूति प्रदान की। हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान करने वालो का माल्यार्पण करके अभिनन्दन किया गया।
0 टिप्पणियाँ