42 का लेंस लगाने के लिए किया गया रजिस्ट्रेशन
जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी एवं मथुरा दास माथुर चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आंखों का निशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर रविवार को स्वर्गीय भगत होतचंद मूलचंदानी भवन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में संपन्न किया गया।
सोसाइटी अध्यक्ष प्रेम थदानी ने बताया इस शिविर में मथुरादास माथुर अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद चौहान एवं उनकी टीम द्वारा नेत्रों की जांच की गई एवं जरूरतमंदों को समाज के भामाशाह रमेश वाटवानी व उनकी टीम द्वारा निशुल्क नजर के चश्मे दिए गए।
सोसायटी सचिव नरेंद्र लोकवाणी एवं महासचिव भगवान शिवलानी ने बताया इस शिविर में 360 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें लगभग 300 नजर के चश्मे वितरित किए गए एवं 42 मरीजों की आंखों की जांच मथुरादास माथुर अस्पताल में आंखों के लेंस लगाने के लिए सोसायटी द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।
संयोजक रमेश झामनानी ने बताया इस शिविर में मरीजों को आंखों की दवा प्रदीप वरदानी एवं राजकुमार लाला की तरफ से वितरित किए गए एवं आंखों की जांच मशीन भामाशाह लक्ष्मण संभवानी द्वारा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर प्रेम थदानी, सोसाइटी अध्यक्ष भगवान शिवलानी, महासचिव गिरधारी परदासानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र लोकवाणी, सचिव रमेश झामनानी, जितेंद्र आईदासानी, हरीशचंद्र लखानी, राधाकृष्ण बालानी, भगवान फुलवानी, डॉक्टर तेजूराम तुलसीदासानी, तीरथ डोडवानी, हरीश देवनानी, अशोक टेकवानी, डी.के परयानी, हरीश परयानी, सुंदर दोलानी, गुरमुख रेलवानी, मनोहर मोरदानी, अशोक कृपलानी, शंकर आईदासानी, प्रभु टेवानी, राजकुमार परमानी, दिनेश सम्भवानी, किशन दासानी इसके अलावा रातानाडा पूज्य सिंधी हिंदू पंचायत के हरीश कारवानी, कैलाश थावानी, सुरेश भाग्या, ईश्वर चेलानी, धीरूभाई गोस्वामी, बासनी पंचायत के सुनील मिरचंदानी, सिंधु सेना के संजय चंदीरामानी, सन्नी मोटवानी, राजकुमार मखीजा, तुषार मिरचंदानी, भानु सत्यानी, खेमचंद चुंगलानी, प्रताप नगर पंचायत के अशोक मूलचंदानी, लक्ष्मण मूलचंदानी सिंधी वेलफेयर आई सोसाइटी स्विस के गोरधन वीरवानी, अन्नु भोजवानी, भगवान चेलानी एवं मातृशक्ति में आरती मंगलानी, भारती मंगलानी एवं समाज के पत्रकार बंधु नंदलाल राणे, के.डी इसरानी, नारायण खटवानी, जेठानंद लालवानी, पार्षद नरेंद्र फिथानी, राजकुमार आसुदानी, विक्रम सिंह पंवार, पूर्व पार्षद सुनीता झामनानी शिविर में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ