अजमेर (AJMER MUSKAN) लायन्स क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई2 के लायंस ओलंपिक उल्लास का आयोजन निजी रिसॉर्ट में प्रांतपाल लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल की अध्यक्षता में आयोजित लायंस ओलंपिक में प्रांत के राजस्थान व मध्यप्रदेश की विभिन टीम के लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस ओलंपिक में क्रिकेट, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, अंतराक्षी व सिंगिंग के अंदर भाग लेकर लायन सदस्यो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
प्रांतीय जनसम्पर्क अधिकारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि चार दिवस ओलंपिक उल्लास में भात्तृत्वभाव व मनोरंजन के उल्लास पूर्ण वातावरण में कार्यक्रम आयोजीत हुआ । उपरोक्त कार्यक्रम मे क्रिकेट की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें महिला व पुरुष वर्ग की 14 टीम के 210 प्रतिभागीयो ने भाग लिया । बैडमिंटन के 70 प्रतिभागी, टेबल टेनिस के 40 प्रतिभागी, केरम के 30 प्रतिभागी, शतरंज के 27 प्रतिभागी, अंतराक्षी में 13 टीमों के 60 प्रतिभागी एवं सिंगिंग में 33 प्रतिभाओं ने भाग लिया । सभी विजय टीम को अंतरराष्ट्रीय निदेशक लायन वी के लाड़िया व प्रांतपाल लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया । साथ ही प्रांत 3233 ई 2 की तृतीय कैबिनेट मीटिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक ओसवाल ग्रुप की लायन अरुणा ओसवाल ने की व इस अनुठे कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रांतपाल को बधाई दी । उनके आह्वान पर विभिन्न लायन सदस्यों द्वारा एलसीआईएफ के लिए दस हजार डालर का सहयोग देने की घोषणा की गई । मुख्य वक्ता लायन डा.वी के लाडिया ने अपने उद्बोधन में प्रांत द्वारा किए जा रहे हैं शानदार सेवा कार्यों की सराहना करते हुए सबको धन्यवाद देते हुए ई वेस्ट पर कार्य करने के लिए विस्तृत जानकारी दी । प्रांतपाल दिलीप कुमार तोषनिवाल ने प्रांत द्वारा लगभग 10400 से भी अधिक सेवा कार्य करने पर प्रांत के सभी क्लबों को धन्यवाद देते हुए और अधिक काम करने की प्रेरणा दी । मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी, उपप्रांतपाल प्रथम लायन डॉ.संजीव जैन, उपप्रांतपाल द्वितीय लायन श्याम सुंदर मंत्री, कैबिनेट सलाहकार लायन बद्री विशाल माहेश्वरी व लायन सुधीर सोगानी ने अपने विचार रखे । रीजन चेयरमैन, जॉन चेयरमैन ने अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की । प्रांत में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए विभिन्न रीजन चेयरमैन, जॉन चेयरमैन, अध्यक्षो व सचिवों को सम्मानित किया । उपरोक्त कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव लायन निशांत जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रांत की रिपोर्ट प्रस्तुत की । प्रांतीय कोषाध्यक्ष केएल गिल्हौत्रा ने अब तक का आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन औ. एल. दवे, लायन राजेंद्र अग्रवाल , लायन सतीश बंसल, लायन एच एन गुप्त, लायन अरविंद शर्मा, लायन अनिल नाहर व कोर टीम सदस्य लायन अंजलि नैनावटी, लायन अनिल गगड़, लायन दिनेश कोठारी, लायन विनोद सिंघवी, लायन नवीन वागरेचा , लायन श्याम बिड़ला, लायन आभा गांधी व प्रांत से आए लगभाग 625 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया । लायन पंकज जैन द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गानों से सभी का मनमोह लिया । जिस पर अतिथियों सहित सभी ने हिस्सा लेकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया ।
0 टिप्पणियाँ