Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संत नामदेव महाराज की मूर्ति पर ध्वजा चढ़ाई

गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी  के पावन पर्व पर संत नामदेव महाराज की मूर्ति पर ध्वजा चढ़ाई

बसंत पंचमी पर सम्मान समारोह

जोधपुर (AJMER MUSKAN)। पूज्य सिंधी सेन्ट्रेल पंचायत व सिन्धी वेलफेयर एण्ड मेडीकल सो. की ओर से सीएचबी स्थित सिन्धु नामदेव महल मे कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संत नामदेव महाराज की मूर्ति पर ध्वजा चढ़ाई गई पूजा अर्चना कर तिरंगा झंडा फहराया गया।  समारोह मे प्रेमप्रकाश मडंल के संत भोलाराम ने आर्शीवाद दिया तथा लेखक, पत्रकार अशोक मूलचंदानी को NCPSL का सदस्य बनाये जाने पर स्वागत व सम्मान किया गया तथा राष्ट्रगान किया गया।


इस अवसर पर जुदा-जुदा पंचायत, संस्थाओं के प्रमुखजनों सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महासचिव लक्ष्मण खेतानी, मुरली गंगवानी, प्रभु ठारवानी, पूनम मोतियानी, बाबा अशोक छूगानी, भरत आवतानी,पार्षद पायल जानयानी, सुनील संभवानी, नरेन्द्र फितानी, अजय जोशी, तीर्थदास डोडवानी, हेमू जानयानी, राजू संभवानी, महेश केवलानी, मोहित केसवानी, विजय नारवानी, अशोक श्यामवानी, मनोज पंजाबी, हरीश चंदानी, राधाकिशन मूलचंदानी, प्रदीप कोटवानी, राजू मंगानी, घनश्याम आसवानी, चतुरमल शेरवानी, दीपक मोरदानी, भगवान तोलानी,कमलेश लिमानी,भरत पहलवानी, शैलेश सत्यानी, नरेश भेरवानी, अंकित,दीप आसी, कोमल सतवानी,मीना हरियाणी, वीना ठाकवानी, सरला गमनानी, अन्नु आवतानी, रमेश झमनानी, चेतन गगाणी, लक्ष्मण ग्वालानी, सुरेश थदानी आदि मौजूद थे। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ