छोटे बच्चो के उपचार हेतु मशीन प्रदान
उदयपुर (AJMER MUSKAN) । लायन्स क्लब उदयपुर एलिट के द्वारा आज सेटेलाइट हॉस्पिटल, हिरण मगरी स.6 मे आयोजित कार्यक्रम में एक फोटो थेरेपी मशीन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो सेक्शन मशीन प्रदान की गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने अपने उद्बबोधन में क्लब द्वारा किए जा रहे जनुपयोगी सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए सामाजिक कार्यों में और अधिक कार्य करने का आह्वान किया । क्लब अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला के अनुसार सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉक्टर विनीत सिंघल व डॉक्टर सुनीता आचार्य ने मशीन की उपयोगिता के बारे मे सभी को जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह इस मशीन से छोटे बच्चो की जान को समय रहते बचाया जा सकता है | विशिष्ट अतिथि चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर राहुल जैन ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं एवम् भामाशाहों के सहयोग से ही जनभागिता के कार्य संभव हैं । चिकित्सालय प्रशासन ने क्लब सदस्यों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया । लायन अशोक चौधरी ने धन्यवाद अदा किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला, चार्टर अध्यक्ष लायन विष्णु सुहालका, क्लब सचिव लायन मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी खाब्या, लायन शरद जैन, लायन अरविंद जैन, लायन ललित खाब्या, लायन उमेश मेनारिया, लायन अविनाश चौहान, लायन कमलेश जैन, लायन कैलाश केवलिया, लायन रविंद्र कोठारी आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।
0 टिप्पणियाँ