Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीएम शर्मा की हुई भावभीनी विदाई

एडीएम शर्मा की हुई भावभीनी विदाई

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा के स्थानान्तरण पर उनका कलेक्ट्रेट सभागार में भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिला कलेक्टर अंश दीप ने श्री शर्मा के व्यक्तित्व एवं कार्यशैली पर प्रकाश ड़ाला। शर्मा बेहतरीन अधिकारी का उदाहरण है। वे अजमेर जिला प्रशासन की हार्ड डिस्क की तरह रहे है। इनके प्रयासों से सम्पर्क पार्टल पर अजमेर जिले को उच्च रेंकिंग दिया गया है। उन्होंने कलेक्ट्रेट का ई-फाईलिंग सिस्टम करवाया। इसने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  जिला रसद अधिकारी अरविन्द शर्मा के स्थानान्तरण पर भी उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

एडीएम शर्मा ने कहा कि जिले की टीम बेहतरीन रही। टीम भावना से कार्य करने से उत्तम कार्यकाल रहा। वर्तमान जिला कलेक्टर के साथ कार्य करना अविस्मरणीय अनुभव रहेगा। इनसे शान्तिपूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मिली। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी के रूप में शर्मा ने हमेशा सुरक्षा कवच प्रदान किया है।

इस अवसर पर उपखण्ड़ अधिकारी मृदुल सिंह, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक देविका तोमर, प्रशिक्षु आरएएस भरतराज गुर्जर एवं अमिता मान तथा कलेक्ट्रेट के शाखा प्रभारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ