वृद्धाश्रम में कपड़े एवम् रूम हीटर भेंट
अजमेर (AJMER MUSKAN) । वृद्धाश्रम में रहने वाले व्यक्ति को सहानुभूति की भी जरूरत होती हैं । उनसे अपना बनकर दो शब्द प्रेम के बोलने से उनकी मानसिक शक्ति बढ़ जाती हैं । उन्हे अकेलापन का अहसास नही होता हैं । उक्त उदगार संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा ने दाहरसेन स्मारक स्थित जय अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम में लायंस क्लब अजमेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहे ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जरूरत अनुरूप सेवा के तहत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन सतीश भटनागर की ओर से आश्रम में रहने वाली महिलाओं को साड़ियां एवं कपड़े प्रदान किए गए । लायन हनुमान दयाल बंसल की ओर से बढ़ती सर्दी एवम् शीतलहर से बचाव हेतु 4 रूम हीटर प्रदान किए गए । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन नरपरराज भंडारी, लायन उषा बंसल, लायन आर पी शर्मा, लायन राज शर्मा, लायन संजय शर्मा,लायन महेन्द्र मेहता, लायन पुरषोत्तम आसवानी, लायन नीता भटनागर , शिवली माथुर सहित अन्य उपस्थित थे l वृद्धाश्रम के प्रबंधक अमित शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद दिया ।
0 टिप्पणियाँ