Ticker

6/recent/ticker-posts

ई वेस्ट का निस्तारण प्रभावी तरीके से हो - तोषनीवाल

ई वेस्ट का निस्तारण प्रभावी तरीके से हो - तोषनीवाल

प्रांतपाल की अधिकृत अधिकारी की यात्रा संपन्न

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 E 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि आधुनिक दौर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग बहुत हो रहा हैं, लेकिन जब ये खराब, बेकार, अनुपयोगी, टूटा फूटा आइटम को इस तरह से निस्तारण करे कि पर्यावरण, प्रकृति, इंसानों, जीव जंतु आदि को नुकसान नहीं हो । इसके लिए लायंस क्लब ने 13 फरवरी तक ई वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए अभियान चलाया हैं । तोषनीवाल लायंस क्लब अजमेर की आधिकारिक यात्रा पर वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि एकत्रित किया हुआ ई वेस्ट अनुभवी एवम् विशेषज्ञो की टीम द्वारा निस्तारण किया जाएगा । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल को क्लब की ओर से अब तक की गई सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई, साथ ही भविष्य की कार्य योजना से अवगत कराया गया । इससे पूर्व अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । ध्वज वंदना लायन मधु माथुर ने की । क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने स्वागत उद्बोधन दिया । सचिव लायन एन के माथुर ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कोषाध्यक्ष लायन अजय जैन ने आय व्यय का ब्योरा पेश किया । मंच संचालन लायन अशोक पंसारी ने किया ।  इस अवसर पर राजस्थानी गीतों एवं नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम  का आयोजन भी किया गया l  इस अवसर पर प्रांतपाल ने क्लब से जुड़े नए सदस्य गोविंद बल्लभ हेडा को शपथ दिलाई । सेवा कार्य के तहत स्कूल के बच्चों के लिए स्वेटर एवं सोक्स प्रदान किया गया। आभार लायन रामकिशोर गर्ग ने व्यक्त किया । 

इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, लायन रमाकांत बालदी, लायन अशोक शर्मा, लायन पी के शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन रमेश तापड़िया, लायन संजय शर्मा, लायन रवि तोषनीवाल, लायन रमाकांत बाल्दी सहित क्लब के अन्य लायन सदस्य एवम विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी मौजूद थे  । यात्रा के दौरान प्रांतपाल ने सेवा कार्यों में अग्रणी रहने वाले क्लब सदस्यो को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट एवम् पिन लगा कर सम्मानित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ