अजमेर (AJMER MUSKAN)। महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू व पद्मावती केंद्रो की वर्धमान कॉम्लेक्स, सुंदर विलास अजमेर में संपन्न सामूहिक बैठक मे महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र के अध्यक्ष कमल गंगवाल ने कहा कि मकर संक्रांति पर मांजे का उपयोग नहीं करें। मांजे से पक्षियों को होने वाले नुक़सान के प्रति जागरूक करने के बारे मे चर्चा की गयी।
पद्मावती केंद्र अध्यक्षा गुंजन माथुर व सचिव निकिता पंचोली ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के इन दोनो केंद्रो के सयुंक्त तत्वावधान मे मकर सक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान मांजे के प्रयोग से होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिये पोस्टर का विमोचन किया गया।
संरक्षक अशोक छाजेड़, सचिव गजेंद्र पंचोली व कोषाध्यक्ष विजय जैन पांड्या ने कहा कि मकर सक्रांति के अवसर पर लोग गायों को हरा चारा खिलाते है, वे कृपया सड़क के बीच में न डाले तथा सड़क के किनारे ही खिलाएं इससे से गायों और वहां वाहन चालको को दुर्घटना आदि से बचाव होगा ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, मीडिया प्रभारी राज कुमार गर्ग सिद्धार्थ छाजेड़, देवर्ष गंगवाल,माहुल प्रकाश छाजेड़, गौतम चंद जैन, लोकेश जैन सोजतीया, संतोष पंचोली, रविंद्र लोढ़ा, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, मीना शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ