Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग स्तरीय वाद-विवाद, काव्य एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न

संभाग स्तरीय वाद-विवाद, काव्य एवं क्विज प्रतियोगिता संपन्न

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के साहित्यक मंच के तत्वावधान में बुधवार को संभाग स्तरीय वाद-विवाद, काव्य एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 

प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. काइद अली खां ने कहा कि महाविद्यालय अपनी परम्परा का निर्वहन करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। काव्य पाठ प्रतियोगिता में डॉ. राजेश शर्मा, डीन हिन्दी विभाग, एम.डी.एस. विश्वविद्यालय, अजमेर, डॉ. सुनीता सियाल, विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग सोफिया महाविद्यालय, अजमेर, डॉ. पूनम पाण्डे लेखिका निर्णायक रहे। इसी तरह वाद विवाद प्रतियोगिता में डॉ. जयदेव, संस्कृत विद्वान,  श्री भानु प्रताप गुर्जर जनसम्पर्क अधिकारी एवं श्री गजेन्द्र मोहन सह आचार्य हिन्दी विभाग, सरवाड निर्णायक रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय  “सोशल मीडिया हमें जीवन की वास्तविकता से दूर कर रहा है।“

कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के डॉ. राजेश शर्मा ने साहित्य एवं कविता के लक्षणों पर प्रकाश डालते हुए कविता को तीव्र मनोभावों एवं संवेदनाओं को जगाने वाली कहा। डॉ. सुनीता सियाल ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए कहा कि इस महाविद्यालय की ख्याति राष्ट्रीय पटल पर है। डॉ. पूनम पाण्डे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों की सराहना की। इसी तरह निर्णायक डॉ. गजेन्द्र मोहन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों के बारे में बताया। निर्णायक डॉ. जयदेव ने प्रतिभागियों की सराहना की साथ ही प्रतिभागियों द्वारा जो कमिया रही उन पर भी प्रकाश डाला।

काव्यपाठ प्रतियोगिता में आकांश सक्सेना, स. पृ.चौ. राजकीय महाविद्यालय अजमेर ने प्रथम, हर्षित शर्मा, पी. एस. बी. राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा ने द्वितीय व रिशिका सक्सेना राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाद विवाद प्रतियोगिता में शान्ति देवी, एम.एल.वी. राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा ने प्रथम, हर्षित शर्मा, श्री पी.एस.बी. राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा ने द्वितीय एवं आशीष खानचन्दानी स.पृ चौ. राजकीय महाविद्यालय, अजमेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में स.पृ चौ. राज. महा. अजमेर की दीक्षा चौहान, हीना, आशीष खानचंदानी, दीपक जांगिड़, हर्ष मिश्रा ने प्रथम. एम.एल.वी. भीलवाड़ा के संजु कीर, शांति तेली, हंसराम पूर्णिचा, पिंटू गाडरी, उबेद रजा ने द्वितीय तथा एस.जी.एस.जी. राज महा. नसीराबाद के अजय लाल खोखर, सूर्यप्रताप सिंह राठौड़, दीपा यादव, रंजीत रावत, देवकी नागोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर साहित्यिक मंच की संयोजिका डॉ. फरखंदा एवं समिति के सदस्य डॉ. अर्चना भार्गव, डॉ. रेनु शर्मा, डॉ.उर्मिला पारीक, डॉ.माणक जैन, डॉ. जितेन्द्र थदानी, डॉ. हरभान  डॉ. संजना शर्मा, डॉ. ज्योति देवल उपस्थित थे। इसी तरह डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. आशुतोष पारीक एवं डॉ. अनूप आत्रेय ने मंच संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ