Ticker

6/recent/ticker-posts

संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित

संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
संभागीय आयुक्त बी. एल. मेहरा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में आयाजित हुई। मेहरा ने निर्देशित किया कि प्रदेश के असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं  की सुरक्षा एवं शिकायतों के निवारण के लिए गठित त्रि-स्तरीय समिति की बैठक नियमित रूप से यूथ संभाग, जिला एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित हो। इससे उत्पीडित एवं निराश्रित महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही इन समितियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहां कि उत्पीडित एवं निराश्रित महिला को हरसम्भव सहयोग पहुचाये जाने का उद्वेश्य सार्थक होना चाहिए। इसके लिए शॉर्ट स्टे होम वन स्टोप, सेन्टर सहित अन्य केन्द्राें की सहायता ली जानी चाहिए।

बैठक में संयुक्त निदेशक पुष्पा सिंह, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, श्रम निरीक्षक प्रियंका चौहान, कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव राजस्थान महिला कल्याण मण्डल क्षमा काकडे़ उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ