Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हुआ आयोजित

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हुआ आयोजित

संभागीय आयुक्त ने दिलवाई शपथ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह काआयोजन बुधवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के गांधी भवन में हुआ।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर एक सम्मानजनक पद है एवं इनका चुनाव संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सभी संगठनों एवं कार्मिकों को यह दायित्व प्रदत है की योग्य नागरिक मतदान सूची से वंचित ना रहे। पात्र नागरिक का नाम जुड़ने से ना रह जाए तथा अपात्र का नाम नहीं जुड़ जाए यह मूल उद्देश्य है। मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए विद्यार्थी एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई अथवा एक अक्टूबर को आवेदन कर सकते हैं।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र को मतबूत करने के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए। मतदाता को अपने अधिकार तथा जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र से बेहतर सरकार का कोई दूसरा रूप नहीं है।

समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा मतदान जागरूकता क्विज आयोजित की गई। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी थीम पर आधारित ब्लॉक स्तरीय निबन्ध लेखन, कविता लेखन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में अजमेर शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय विजेता विद्यार्थियों (विद्यालय एवं कॉलेज शिक्षा) को, निर्वाचन गतिविधियों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी अमृता मान, शिवाक्षी खांडल, भरत राज गुर्जर, तहसीलदार  प्रीति चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसातथा विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ