Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

जिला कलेक्टर ने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिलवाई शपथ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला कलेक्टर अंश दीप ने मंगलवार कोमतदाता फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ सूचना केन्द्र में किया।

जिला कलेक्टर ने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि13वां राष्ट्रीयमतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को विभिन्न स्तरों पर आयोग की थीम मतदान जैसा कुछ नही, मतदान जरूर करेंगे हम का व्यापक प्रसार कर समारोहपूर्वक मनाया गया। मंगलवार को सूचना केन्द्र पर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसका आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किया गया। विद्यार्थियों द्वारामतदाता जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से सूचना केन्द्र तक निकाली गई। इसको जिला कलेक्टर अंश दीप ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अम्बेडकर सर्किल होते हुए सूचना केन्द्र पहुंची।

जिला कलेक्टर ने मतदाता फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि13वें राष्ट्रीयमतदाता दिवसके उपलक्ष्य पर सूचना केंद्र में प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता क्विज आयोजित की गई। विद्यार्थियों को मौके पर ही पुरस्कार वितरीत किए गए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है। इसका प्रयोग कर हम जिम्मेदार एवं उत्तरदाई सरकार चुन सकते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र से बेहतर सरकार का कोई दूसरा रूप नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आरएएस अमृता मान, तहसीलदार प्रीति चौहान, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, अतिरिक्त निदेशक अभिषेक गुप्ता, दर्शना शर्मा, वर्तिका शर्मा एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ