Ticker

6/recent/ticker-posts

फीडर्स पर लोड कंट्रोलर लगाने से डिस्कॉम को रोजाना 71 लाख रुपयों का फायदा

फीडर्स पर लोड कंट्रोलर लगाने से डिस्कॉम को रोजाना 71 लाख रुपयों का फायदा

प्रबंध निदेशक निर्वाण की अगुवाई में डिस्कॉम का एक और नवाचार

प्रतिदिन 100 मेगावॉट के भार को लोड कंट्रोलर से किया जा रहा है कंट्रोल

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम अपने एक नवाचार से प्रतिदिन 71 लाख रुपयों की बिजली की बचत कर रहा है। डिस्कॉम ने नागौर, सीकर एवं झुंझुनूं के 85 फीडर्स पर लोड कंट्रोलर को स्थापित किया है। इससे प्रतिदिन 100 मेगावॉट के भार को कंट्रोल किया जा रहा है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि कोरोना काल के पश्चात अचानक से विद्युत मांग में वृद्धि होने के कारण समय-समय पर विद्युत तंत्र पर अत्यधिक मांग के दबाव से अप्रायोजित विद्युत कटौती करनी पड रही थी। अजमेर डिस्कॉम प्रबन्धन ने नवाचार करते हुए , विद्युत तंत्र में मांग के दबाव को कम करने के लिए 85 अत्यधिक भार वाले फीडरों पर लोड कन्ट्रोलर की स्थापना की। नागौर सर्किल में 73, सीकर में 9 तथा झुंझुनूं में 3 लोड कंट्रोलर स्थापित किये गए है। लोड कन्ट्रोलर अपनी कार्यप्रणाली के तहत तंत्र पर आ रहे अवांछित मोटर लोड को रोकता है।

निर्वाण ने बताया कि अत्यधिक मांग के कारणों में मुख्य रूप से शाम के समय सिंगल फेज घरेलू विद्युत आपूर्ति के दौरान मोटर लोड को उपयोग में लिया जाना पाया गया था। इसके तहत निगम ने सभी वृत्तों में फीडरों को चिन्हित किया एवं अत्यधिक मांग के अनुरूप प्राथमिकता से लोड कन्ट्रोलर की स्थापना शुरू की गई थी। अभी तक सम्पूर्ण डिस्कॉम क्षेत्र में 85 लोड कन्ट्रोलर की स्थापना की जा चुकी है एवं 22 का कार्य प्रगति पर है। अजमेर डिस्कॉम द्वारा अब तक 85 लोड कन्ट्रोलर की स्थापना से 100 मेगावाट लोड के भार को कम किया जा चुका है। निगम द्वारा प्रतिदिन अनुमानित 71 लाख रूपये की बिजली बचाई जा रही है। भविष्य में डिस्कॉम क्षेत्र में अनुमानित 500 फीडरों पर लोड कंट्रोलर लगाया जाना प्रस्तावित है।

लोड कंट्रोलर के फायदे

1. विद्युत सप्लाई के दौरान तंत्र पर आ रहे अवांछित लोड को रोकता है।

2. इससे डिस्ट्रीब्यूशन तथा पावर ट्रांसफार्मरों को जलने में कमी आई है।

3. विद्युत तंत्र पर अत्यधिक भार के कारण तार टूटने की समस्या आती रहती थी। लोड कंट्रोलर की स्थापना से इसमें बेहद कमी आई है।

4. लोड कंट्रोलर अर्थिंग में इम्बैलेंस करंट को रोकता है। इससे करंट लगने में कमी आई है।

5. लोड कंट्रोलर से लाइन लौसेज में बेहद कमी आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ