अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ड्रोन द्वारा प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक बुद्धि प्रकाश पारीक ने बताया कि बुधवार 18 जनवरी से सरवाड़ क्षेत्र के ग्राम हिंगोनिया एवं बिलावटिया खेड़ा के 20 हेक्टर फसल कलस्टर क्षेत्र में ड्रोन के द्वारा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत कृषि कार्यों में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के खड़ी फसल (सरसों गेहू इत्यादि) में ड्रोन तकनीक दवारा छिडकाव का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें जिले के प्रगतिशील कृषक केवीएसएस तथा जीएसएस व्यवस्थापकों, एफपीओ व कस्टम हायरिंग सेंटर के संचालको इत्यादि द्वारा अधिकाधिक संख्या में भाग लिया जाए।
उन्होने बताया इससे भविष्य में ड्रोन तकनीक द्वारा घुलनशील उर्वरक व पौध संरक्षण रसायनों इत्यादि का छिड़काव आवश्यकतानुसार कम समय में अधिककाधिक फसल क्षेतर्् में कृषको द्वारा किया जा सकेगा। ड्रोन द्वारा छिडकाव के लिए नैनो यूरिया इंडियन फार्मर्स फर्टिलाईजर्स को ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। जिले में मैन कंपनी हेतु जनरल एयरोनॉट्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रदर्शन के सूचीबद्ध किया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ