Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपक डंडोरिया ने ली बैठक

दीपक डंडोरिया ने ली बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया ने सफाई कर्मचारियों के अभाव अभियोग सुनेे। इसके पश्चात सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा तथा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में जिला प्रशासन के साथ बैठक ली।

दीपक डंडोरिया ने कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार गंभीर है। इस सम्बन्ध में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा विभिन्न जिलों में बैठकें ली जा रही है। क्षेत्र से मिली सूचनाओं से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा नियुक्त समस्त सफाई कर्मियों को उनके मूल पद स्थापन स्थान पर ही कार्य करवाना चाहिए। कार्मिकों का अन्य कार्य के लिए उपयोग एवं डेप्यूटेशन सफाई व्यवस्था को प्रभावित करता है। इससे बचा जाना आवश्यक है। मैनुअल स्कैवेंजिंग नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मियों की सुरक्षा के लिए सेफ्टी उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए।

उन्होंने कहा कि ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मियोंको भी उनके मूल अधिकार मिलने आवश्यक है। ठेका कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी दी जाए। काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड संधारित होना चाहिए। मासिक पारिश्रमिक कार्मिक के बैंक खाते में ही जमा होना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ-साथ प्रावधायी निधि भी काटी जाए। ठेका कर्मियों के प्रावधायी निधि जमा होने की जानकरी श्रम आयुक्त द्वारा जांच करके दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जाए। पूर्व में की गई भर्तियों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। कार्मिकों के दस्तावेजों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी अरविंद शर्मा, मुख्य आयोजना अधिकारी रुद्रा रेणु, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, नगर निगम उपायुक्त सीता वर्मा ,नगर निगम सचिव पुरुषोत्तम पंवार, अध्यक्ष सुरज सिंह, वाल्मिकी सभा के महासचिव बुद्धन लाल, सचिव मुकेश चंद, उपाध्यक्ष विजय दंजा सहित अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ