अजमेर (AJMER MUSKAN) । 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी एवम् लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पुरानी चौपाटी से साईकिल रेली का आयोजन किया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए साईकिल रैली को पुलिस उप अधीक्षक राम अवतार एवम् प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रेली की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थी । जिसमे सभी साईकिल चालको ने साईकिल के आगे नारे लिखी तख्तियां लगा रखी थी।
अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि रेली पुरानी चौपाटी से प्रारंभ होकर अशोक विहार, वैशालीनगर ,सेवन वंडर्स रीजनल कॉलेज नई चौपाटी होती हुई मित्तल हॉस्पिटल के सामने होते हुए लेक फ्रंट चौपटी पर समाप्त हुई । पूरे मार्ग में अतिथियों ने भी साईकिल चलाते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचे ।
इस अवसर पर जगदीश विजयवर्गीय, नंदलाल शर्मा, नरेंद्र सोलंकी, यागपालसिंह यादव, पुरषोत्तम तेजवानी, रजनीश टांक, गरिमा अग्रवाल, पुष्पा क्षेत्रपाल, कपिल वर्मा, मुकेश आर्य, राजेंद्र गांधी, ललित नागरानी सहित यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के स्टाफ सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ