Ticker

6/recent/ticker-posts

रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की जानकारी के लिए काउण्टर स्थापित

बस स्टैण्ट के पीछे डिज्नी लैण्ड में स्थापित किया गया हैं काउण्टर

रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की जानकारी के लिए काउण्टर स्थापित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की जानकारी देने के लिए अजमेर बस स्टैण्ड के पीछे मेयो कॉलेज रोड़ पर संचालित डिज्नी लैण्ड में काउण्टर स्थापित किया है। आमजन यहां से रूफ टॉप सोलर संबंधित जानकारी ले सकते हैं।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के अनुसार राजस्थान के तीनों डिस्कॉम की ओर से ग्रिड से जुड़ी सौर रूफ टॉप घरेलू परियोजनाओं के लिए अजमेर डिस्कॉम द्वारा वेंडरों के पैनल में शामिल होने के अनुरोध (आरएफएस) में भाग लेने के लिए पात्र बोलीदाताओं से 55 मेगावाट स्थापित करने के लिए ई- निविदा आमंत्रित की गई। इस 55 मेगावाट क्षमता में अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए 15 मेगावाट व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए 25 मेगावाट क्षमता निर्धारित की गई। निर्धारित प्रकिया के तहत 207 वेंडर को अब तक कार्या आदेश जारी किए जा चुके हैं।

निगम के अनुसार नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राष्ट्रीय सौर मिशन (एनएसएम) के तहत ग्रिड से जुड़ी सौर रूफटॉप परियोजनाओं के लिए राज्यवार लक्ष्य प्रस्तावित किए हैं। राजस्थान में 2300 मेगावाट ग्रिड से जुड़ी सोलर रूफ टॉप परियोजनाओं को स्थापित करने का प्रस्तावित लक्ष्य है। राजस्थान राज्य में सोलर रूफटॉप सिस्टम की तेजी से स्थापना के लिए डिस्कॉम के स्तर पर यूनिफाइड सोलर रूफ टॉप वेब पोर्टल विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर पर एक और अन्य राष्ट्रीय पोर्टल भी शुरु किया गया है। राष्ट्रीय पोर्टल पर अजमेर विदुत वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अब तक 8 वेंडर को सूचीबद्ध किए जा चूके है। दोनों ही योजना में सब्सिडी देय हैं जो की आवासीय क्षेत्र के लिए 3 किलोवाट तक 40 प्रतिशत सब्सिडी और 3 किलोवाट से अधिक के लिए 20 प्रतिशत सब्सिडी लागू है। राष्ट्रीय पोर्टल व राजस्थान के यूनिफाइड सोलर रूफटॉप वेब पोर्टल पर उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उक्त सुविधा के द्वारा उपभोक्ता घर बैठे ही सौर संयंत्र लगवाने के लिए आवेदन कर सकता है। अजमेर विदुत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) ने फर्म मैसर्स इनसोलेशन एनर्जी के साथ ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी एवं पूछताछ के लिए डिज्नी लैंड मेगा ट्रेड फेयर, रोडवेज बस स्टैंड के पीछे, कुंदन नगर, रेलवे कॉलोनी, अजमेर में स्थापित किया गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ