बूंदी (AJMER MUSKAN) । गायत्री परिवार ट्रस्ट, बूंदी के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कुमार विजयवर्गीय का गायत्री परिवार एवम् विजयवर्गीय समाज बूंदी द्वारा 85 वे जन्मदिन पर नागरिक अभिनंदन किया गया । गायत्री शक्तिपीठ बूंदी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पंच कुंडिया गायत्री महायज्ञ कर परिजनों द्वारा आहुति दी गई तत्पश्चात सामूहिक आरती कर विश्व शांति का संकल्प दिलाया गया । इस अवसर पर सुरेश विजयवर्गीय का माला व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया एवम् उनके स्वस्थ्य एवम् दीर्घायु होने की कामना की गई ।
गायत्री परिवार से प्रतीक लाडला, पवन अग्रवाल, जितेंद्र स्नाडय, विष्णु दाधीच, प्रतीक बाहेती, उषा शर्मा, दमयंती देवी, उमा देवी मेवाड़ा एवं समस्त गायत्री परिजनों ने अभिनंदन किया । विजयवर्गीय समाज बूंदी के अध्यक्ष हरिकृष्ण विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष माधव प्रसाद विजय, पुष्पेंद्र विजय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मान किया । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । दिनेश विजय, मुंबई, योगेंद्र विजय कोटा, चंद्रप्रकाश विजय, भीलवाड़ा, राजेंद्र गांधी,अजमेर पंकज विजय इंदौर, अनिता, सीमा, सोनाली, प्रमिला, सहित समाज बंधुओ, मातृशक्ति, मित्रगण, परिजन ने स्वागत किया । माधुर्य भोज के साथ आयोजन संपन्न हुआ ।
0 टिप्पणियाँ