Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीआई में हुई प्रतियोगिताएं

आईटीआई में हुई प्रतियोगिताएं

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह एवं कौशल प्रदर्शनी के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को मोटिवेशनल वर्कशॉप में मोटिवेशनल स्पीकर नरेंद्र सिंह रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को जिंदगी का उद्देश्य निश्चित करने के लिए प्रेरित किया। जीवन का उद्देश्य विशिष्ट, प्राप्त करने योग्य, खुशी देने वाला, समयबद्ध, मापने योग्य, क्रियान्वयन वाला तथा पारितोषिक देने वाला होना चाहिए।

संस्थान के उपाचार्य शैलेंद्र माथुर ने बताया कि युवा सप्ताह में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ।इनमें विभिन्न व्यवसायों के बीच में कबड्डी का टूर्नामेंट हुआ।इसमें मैकेनिक डीजल, स्टेनो एवं कोपा व्यवसाय फाइनल के लिए पहुंची। विजेता टीमों के मध्य मंगलवार को फाइनल मैच होगा। साथ ही छात्राओं की कबड्डी, दौड़ एवं वॉलीबॉल केे मैच होंगे।सोमवार को हुई कबड्डी प्रतियोगिता में श्रवण सोनी, सुनील कटियार, जितेंद्र शर्मा एवं शकूर मोहम्मद ने रेफरी के रूप में अपना दायित्व निभाया। संयोजक नरेंद्र सिंह रावत के अनुसार स्वामी विवेकानन्द की जीवनी व विचारों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ