Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एसएसओ आईडी से जुड़ा जा सकता है योजना से

अजमेर (AJMER MUSKAN)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अजमेर जिले के लिए वरदान साबित हो रही है। अजमेर जिले के निजी एवं 37 सरकारी अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए हैं। योजना में जिले में अब तक एक लाख 43 हजार 298 व्यक्तियों को 131 करोड़ 33 लाख रुपए का इलाज 23 स्पेशलिटिज में, 1633 पैकेज में निःशुल्क दिया जा चुका है। इसके लिए लाभार्थी का चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुआ होना जरूरी है।

इस योजना से जुड़ने के लिए ई-मित्र से या स्वयं की एसएसओ आईडी से जुड़ा जा सकता है। फ्री केटेगरी में रजिस्ट्रशन नहीं होने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन के लिए 850 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष देकर इस योजना के लाभार्ती हो सकते है। योजना मे आय एवं परिवार के सदस्यों की कोई सीमा नहीं है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें जुड़ने वाले परिवार को 10 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों में भी मिलता है। दुर्घटना में परिवार में किसी का निधन हो जाता है तो भी 5 लाख रुपए सरकार के द्वारा दिया जाता है। योजना का तुरंत लाभ लेने के लिए 31 जनवरी से पहले रजिस्ट्रेशन करवाए। 31 जनवरी के पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वालो को योजना का लाभ 1 फरवरी से प्राप्त हो सकेगा । 31 जनवरी  के बाद रजिस्ट्रेशन का लाभ 1 मई से मिलेगा ।

7 साल के करण का हुआ दिल के छेद का निःशुल्क ऑपरेशन

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, एसएसओ आईडी से जुड़ा जा सकता है योजना से

अजमेर जिले के कल्याणीपुरा गांव के करन जाट पिता शिवराज जाट उम्र 7 वर्ष को दिल में छेद था।  इसके कारण करन अधिकतर बीमार रहता था। श्री शिवराज ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी है। बच्चे का ऑपरेशन जयपुर के कृष्ण हार्ट एण्ड जनरल अस्पताल में चिरंजीवी योजना सेे कराया गया। अब करण पूर्णतः स्वस्थ है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े जिले के निजी अस्पताल

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अजमेर जिले के अजमेर ईएनटी, आनंद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आर्य न्यूरो स्पाइन एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, चंदेल हॉस्पिटल, दीपमाला पगारिया हॉस्पिटल, डॉ विजय ईएनटी हॉस्पिटल, जीडी बड़ाया हॉस्पिटल, जय क्लिनिक एंड नुरसिंगग हॉस्पिटल, जेएमडी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, केजी स्टोन, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी, मार्बल सिटी हॉस्पिटल , राठी हॉस्पिटल, ऋषि ऑर्थो हॉस्पिटल, आरएस हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस हॉस्पिटल, पारस एंड यूरोलॉजी हॉस्पिटल, मित्तल अस्पताल, सारण अस्पताल, एसआर के ईएनटी हॉस्पिटल, श्री पीकेवी अस्पताल, श्री राणा अस्पताल, टीजे मयानी अस्पताल एवं श्री पार्शवनाथ हॉस्पिटल शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ