Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में चांद उत्सव मनाया

जतोई दरबार में चांद उत्सव मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
नगीना बाग स्थित साईं दांदूराम दरबार में चांद उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

जतोई दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने बताया कि जयपुर से आये कुन्दनदास गुलाबचन्दनानी द्वारा ज्योत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया गया। नानक गजवानी ने बताया अजीत एण्ड पार्टी द्वारा साईं झुलेलाल की महिमा के भजन मुहंजा जोतन वारा लाल अज चण्ड जो आ दिह....बेड़ो त मुहिंजे लाल जो पारे तरनदों इंदो.... जेको चवंदो झुलेलाल तहनजा थिंदा बेड़ा पार.. प्रस्तुत किये। अन्त में झुलेलाल साहिब का अखव पहनकर विश्व की सबसे ऊंची 21 फुट की झुलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे महाआरती कर विश्व में शान्ति भाईचारा की प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया गया।

महाआरती में राहुल थारवाणी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, अशोक रँगनानी, राजेश, किशोर तीर्थाणी, तुलसी रामचंदानी, राजेश सितलानी, कमल रामनानी, नन्दू भाई, खितेश तेहल्यानी, रोची मनवानी, दीपक, महेश इसरानी, दीपक गागनानी, गिरीश, हितेश, आनन्द, नरेश सितलानी, चन्द्र दतवानी, अनिल सबनानी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ