अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा नववर्ष का स्वागत लायन मधु माथुर के सहयोग से जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन एवम् कच्ची बस्ती के बच्चो संग उत्साह से मनाए हुए किया ।
लायंस डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि पुष्कर रोड स्थित कच्ची बस्तियों के रहवासी एवम् मजदूरों को सात्विक भोजन कराया गया । जिसमे 125 व्यक्ति लाभान्वित हुए । इसी तरह फरीदाबाद कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती के बच्चो के साथ नाच गान करते हुए नववर्ष मनाया । इस अवसर पर कबीर माथुर की ओर से बच्चो को स्टेशनरी, चॉकलेट, मोजे आदि प्रदान कर शिक्षा के लिए जागरूक किया । उन्हे समझाया गया कि पढ़ लिख कर शिक्षित होगे तो भविष्य अच्छा बनेगा ।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी, सचिव लायन नरेंद्र माथुर, लायन डी के मेहरा, लायन अरुण टंडन, लायन एम के मेहता, लायन आभा गांधी, लायन शारदा टंडन सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ