Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति व स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई

मकर संक्रांति व स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के भवन में शनिवार को वरिष्ठ नागरिको के द्वारा हवन यज्ञ करके मकर संक्रांति पर्व और स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई गई साथ ही विश्व शान्ति की आराधना की गई।

आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला की प्रधाना चन्द्रा देवनानी ने इस अवसर पर बताया कि हमें हमारे महापुरूषो और सन्तो को हमेशा स्मरण करते रहना चाहिये। आर्य समाज सदर बाजार के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और निधन 04 जुलाई 1902 को बैलूर मठठ में हुआ था उनका पूरा नाम नरेन्द्रनाथ दत्त था। प्रधाना वरिष्ठ नागरिक चन्द्रा देवनानी की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिको के द्वारा वैदिक विद्वान पण्डित एवं कवि जागेश्वर निर्मल एवं लालचन्द आर्य के ब्रम्हत्व में हवन यज्ञ में मंत्रोचाण के साथ सामग्री की आहूति प्रदान की गई। 

हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक चतुर मूलचंदानी, पुष्पा छतवानी, चेतन मंगलानी, निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, भगवन्ती, हेमराज एवं अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की गई और आर्य समाज संस्था सदर बाजार की ओर से विश्व शान्ति की प्रार्थना की गई। शान्ति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ और वरिष्ठ नागरिको के द्वारा हवन यज्ञ कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ