Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक महासंघ ने धर्मेन्द राठौड़ को ज्ञापन देकर व्यापारियो की समस्या समाधन की अपील की


राठौड़ को महासंघ ने ज्ञापन देकर की मांग नगर निगम के आयुक्त को शीध्र हटाया जाये 
               

यूजर चार्ज वसूली पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगवाये जाने हेतु नगर निगम को निर्देश देने की अपील 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने आरटीडीसी के अध्यक्ष राजस्थान के पर्यटन विकास अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ से अजमेर के आरटीडीसी कार्यालय में भेंट करके और ज्ञापन देकर मांग की कि अजमेर के नगर निगम के आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाया जाये।। प्रतिनिधी मण्डल ने धर्मेन्द राठौड़ का बताया कि नगर निगम के आयुक्त द्वारा पिछले दिना दीपावली के त्यौहार के अवसर पर भी पटाखा व्यापारियों को अत्यन्त परेशान किया गया था और धर्मेन्द्र राठौड़ की दखल अन्दाजी के पश्चात पटाखे बेचने की अनुमति प्रदान की गई थी। व्यापारियों ने धर्मेन्द्र राठौड़ को बताया कि नगर निगम द्वारा बीजेपी की महापौर के इशारे पर राज्य की लोक कल्याणकारी सरकार को बदनाम करने की कार्यवाही निरन्तर जारी है। कांग्रेस विचारधारा के व्यापारियो को बहुत अधिक प्रताड़ित किये जाने से व्यापारियो में अत्यन्त ज्यादा रोष व्याप्त है और अजमेर के समस्त व्यापारियो द्वारा मंगलवार 20 दिसम्बर को समपूर्ण अजमेर को बिना किसी दबाव के बन्द करके इसका विरोध भी प्रकट किया जा चुका है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली, सागर मीणा, उमेश शर्मा, सुमित मित्तल, गोविन्द भाई,चितलेश बंसल आदि ने बताया कि यूजर चार्ज की न्यायोचित नीति नहीं होने से व्यापारी वर्ग बहुत अधिक परेशान है। महासंघ के प्रतिनिधी मण्डल ने धर्मेन्द्र राठौड़ को और डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी को भी अपनी समस्या बताई। इससे पूर्व अजमेर के जल संसाधन मंत्री महेन्द्र मालवीय ने भी जिलाधीश अजमेर व नगर निगम को यूजर चार्ज की वसूल पर रोक लगाने के निर्देश प्रदान किये जा चुके है। उल्लेखनीय है कि धर्मेन्द राठौड़ ने स्वायत शासन विभाग के निदेशक जोगाराम से भी बातचीत करके कहा कि अजमेर से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का प्रतिनिधी मण्डल के द्वारा यूजर चार्जेज के विरोध में जयपुर में भी ज्ञापन दिया जा चुका है। 

महासंघ के विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, अध्यक्ष महेंद्र बंसल महासचिव रमेश लालवानी, उपाध्यक्ष सागर मीणा, रणवीर सैनी, सुरेश तम्बोली, अशोक दुल्हानी मामा, सुमित मित्तल, भागचन्द दौलतानी, राजस्थान कर्मचारी एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष काति शर्मा, नीरज नन्दा, उमेश गिदवानी, लोकेश सेनी, सरदार बलबीर सिंह, सरदार दिलीप सिंह, ठाकुर मूलानी, सरदार चरणजीत सिंह सहित अन्य ने नगर निगम के द्वारा अपनाई जा रही हठधर्मिता के प्रति रोष प्रकट किया और इस अवसर पर उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियो से व्यापारियो के हितो में यूजर चार्ज व धर धर कचरा संग्रहण शुल्क को समाप्त करवाने और नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करवाने में सहयोग करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ