अजमेर (AJMER MUSKAN)। फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान द्वारा लम्पी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण में गोवंश की सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने पर पैराडीजो रिसोर्ट में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी की सदारत में शिव कुमार बंसल को अजयमेरु गौरव सम्मान से सम्मानित किया ।
भव्य समारोह में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान के एडिटर जिनेद्र सिंह उपेंद्र सिंह शक्तावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना गर्ग पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी उप पुलिस अधीक्षक अजमेर उत्तर छवि शर्मा डॉ. संजय पुरोहित सहित गणमान्य व्यक्तियों की गौरवमयी उपस्थिति में समाजसेवी शिव कुमार बंसल को अजयमेरु गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव एवं अग्रवाल समाज के समाजसेवी शिव कुमार बंसल अजमेर की कई समाजसेवी, स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं उन्होंने राजस्थान सरकार की गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत लम्पी वायरस स्किन डिजीज संक्रमण में गोवंश के लिए चारा कुट्टी आयुर्वेदिक लड्डू दवाइयां एवं गोवंश पर दवा का छिड़काव करने में उल्लेखनीय सहयोग किया है।
0 टिप्पणियाँ