सिन्धी संगीत समिति द्वारा आयोजित जवाहर रंगमंच के कार्यक्रम मे पुरूस्कृत
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी संगीत समिति लेडिज कलब के द्वारा अध्यक्ष काजल जेठवानी की अध्यक्षता में जवाहर रंगमंच में सिन्धी संगीत समिति के द्वारा आयोजित डांस ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सिन्धी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी और कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी के द्वारा 7 हजार 500 रुपये के नकद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के कार्यकारी अध्यक्ष किशोर विधानी, महासचिव रमेश लालवानी एवं अन्य ने विजेता टीम को शुभकामनाऐं प्रदान की। इस अवसर पर लता राजवानी, कुन्ती तोरानी, कुसुम मोटवानी, वर्षा माखीजानी सहित अन्य उपस्थित थी।
0 टिप्पणियाँ