Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापार महासंघ ने पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा से नगर निगम अजमेर आयुक्त के तबादले की अपील

व्यापार महासंघ ने पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा से नगर निगम अजमेर आयुक्त के तबादले की अपील

डॉ. रघु शर्मा के आश्वासन के बाद व्यापारिक महासंघ ने व्यापारियों को यूजर चार्ज जमा नहीं करवाने के लिए कहा

डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने भी आश्वस्त किया यूजर चार्ज हेतु परेशान करने पर उनसे सम्पर्क करें व्यापारी  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय जैन और महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में रविवार को सर्किट हाउस में पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं अजमेर जिले के पूर्व सांसद रघु शर्मा को नगर निगम अजमेर द्वारा यूजर चार्ज के नाम से व्यापारियों को परेशान किये जाने और नगर निगम के आयुक्त के तबादले की अपील के की। इससे पूर्व शनिवार को भी इसी प्रकार की अपील राजस्थान के आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ को भी शनिवार रात्रि में आरटीडीसी के कार्यालय में ज्ञापन देकर नगर निगम के आयुक्त के द्वारा व्यापारियो को यूजर चार्ज के नाम से कांग्रेस विचार धारा के व्यापारियो को परेशान करने और  आयुक्त का तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण करवाने के साथ साथ कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली तत्काल रोकने की मांग की।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि राजस्थान की जनकल्याणकारी सरकार के प्रतिभावान नेताओ डॉ.रघु शर्मा और धर्मेन्द्र राठौड़ के यूजर चार्ज की सरकार के स्तर से जमा नहीं करवाने देने के आश्वासन के पश्चात निर्णय लिया गया है कि व्यापारियो के द्वारा नगर निगम के द्वारा वसूली किये जाने वाले कचरा संग्रहण शुल्क को जमा नहीं करवायेंगे। रविवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो को सर्किट हाउस में पूर्व विधायक डॉ.श्रीगोपाल बाहेती ने आश्वस्त किया कि यूजर चार्ज कचरा संग्रहण शुल्क के नाम से वसूली के लिए किसी भी व्यापारी को नगर निगम द्वारा परेशान किये जाने पर व्यापारी डॉ. बाहेती से सम्पर्क कर सकते है।

महासंघ के विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी, सलाहकार जोधा टेकचन्दानी, अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, सागर मीणा,रणवीर सैनी, पवन जैन, सरदार बलबीर सिंह, श्यामसुन्दर सोनी, लोकेश सैनी, उमेश शर्मा,कमल अभिचन्दानी, किशोर टेकवानी, अशोक दुल्हानी मामा, लक्ष्मण टेकवानी, दिलीप सामनानी, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, विजय खेमानी, ओम प्रकाश टांक, किशन पारीक, राजेन्द्र मूरजानी, जशन वरलानी, सरदार दिलीप सिंह, पुखराज जंगम,भागचन्द सेन सहित अन्य ने रघु शर्मा एवं धर्मेन्द्र राठौड़ द्वारा यूजर चार्ज की वसूली नहीं करवाये जाने के आश्वासन के पश्चात व्यापारियो को यूजर चार्ज जमा नही करवाने के निर्णय की जानकारी प्रदान की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ