Ticker

6/recent/ticker-posts

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक में अवैध पशु परिवहन को रोकने के निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक में कहा कि पशुओं का अवैध परिवहन रोकने के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। पशुपालकों के अलावा अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। जिले में गायों के पुनर्वास के लिए भूमि के चिन्हीकरण के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि पशुओं की संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा एस्केड योजना संचालित की जा रही है। इसके अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर आयोजन की समय सारणी तय कर ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस किया जाए। पशु कल्याण के लिए संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में पशु कल्याण पखवाड़ा आयोजित करने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को  निर्देश दिए गए। पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन पर बैठक में विचार विमर्श किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा गतिविधियों का कलैण्डर बनाया जाएगा। इसके आधार पर विभिन्न स्टैक हॉल्डर्स द्वारा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पशु कल्याण पखवाड़े में गतिविधियों के आयोजन में स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं भामाशाओं का सहयोग लिया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. प्रवीण माथुर सहित विभागीय अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ