Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उर्स : दुकानदारों को समझाइश कर हटवाया अस्थायी अतिक्रमण, दौबारा नहीं करने की दी हिदायत

अजमेर उर्स : दुकानदारों को समझाइश कर हटवाया अस्थायी अतिक्रमण, दौबारा नहीं करने की दी हिदायत

सीओ दरगाह, गंज व दरगाह थाना पुलिस की कार्रवाई

अजमेर (AJMER MUSKAN)। उर्स मेला 2023 के दौरान जायरीन के बड़ी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए पुलिस की ओर से बाजारों में दुकानों के आगे फुटपाथ से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों से समझाइश की और दुकानों के बाहर रखे के सामान को हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों को भविष्य में दुकानों के आगे फुटपाथ पर सामान नहीं रखकर सहयोग की अपील की गई।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ दरगाह गौरी शंकर शर्मा, दरगाह थाना प्रभारी अमरसिंह व देहली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज कुंदनसिंह शेखावत ने मय पुलिस जाब्ते के साथ सोमवार शाम को दरगाह बाजार, धानमण्डी देहली गेट पर पैदल घूमकर अस्थायी अतिक्रमण का जायजा लिया और वहां दुकानों के आगे फुटपाथ रखे सामान को समझाइश कर हटवाया गया। उर्स मेला  के दौरान जायरीन के बड़ी संख्या में आने की संभावना के लिए यह अभियान चलाया गया है। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश की गई और भविष्य में दुकानों के बाहर सामान आदि नहीं रखने की अपील की गई। यह अभियान दरगाह बाजार धानमण्डी से देहली गेट तक चलाया गया। यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। पहले पुलिस की ओर से समझाइश कर दुकानों के आगे सामान हटवाया जाएगा। यदि दुकानदारों की ओर से बार-बार सामान रखकर अतिक्रमण किया गया तो सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ