Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : भगवान श्री परशुराम यात्रा का किया भव्य स्वागत

अजमेर : भगवान श्री परशुराम यात्रा का किया भव्य स्वागत

कश्मीर से कन्याकुमारी तक ब्राह्मणों की एकता का संदेश देगी यह यात्रा

अजमेर : भगवान श्री परशुराम यात्रा का किया भव्य स्वागत

ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पिरोएगे : डॉ रघु शर्मा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अरुणाचल प्रदेश से निकली परशुराम कुंड यात्रा का अजमेर पहुंचने पर  रविवार को भगवान परशुराम सर्किल अजमेर पर भव्य स्वागत किया गया भगवान् परशुराम की यात्रा के रथ पर स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति का माला पहनाकर व आरती कर डॉ रघु शर्मा पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा पूजा अर्चना की गई और यात्रा का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया।

लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने बताया कि भगवान परशुराम की रथ यात्रा तेज मूर्ति चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश में 51 फीट की करीब 11 करोड़ की लागत से पंच तत्व धातु से निर्मित मूर्ति स्थापित होने जा रही है उसके आमंत्रण स्वरूप यात्रा देशभर में कोने कोने में जाकर लोगों को उक्त महोत्सवों में शामिल होने का न्योता भेजा जा रहा है और उन्हें आमंत्रण देकर पीले चावल वितरित किए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर भगवान परशुराम सर्किल अजमेर पर स्थित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर सर्वप्रथम पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा भगवान परशुराम की भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की इस अवसर पर युवा नेता सागर शर्मा भी उनके साथ थे ।

इस अवसर पर उन्होंने भगवान परशुराम की यात्रा में आए वह विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाजसेवी को एकता का परिचय देना चाहिए और ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में बंदे रहने की जरूरत है उक्त आमंत्रण यात्रा ब्राह्मण समाज को ना केवल एक करने में सहायक होगी बल्कि संपूर्ण देश में भगवान परशुराम के माध्यम से विप्र बंधुओं को एक सूत्र में बांधेगी।

इस अवसर पर युवा नेता सागर शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी प्रयास कर ब्राह्मणों को एक सूत्र में पिरोने के लिए भगवान परशुराम जी की मूर्ति केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित कराई है ताकि भगवान परशुराम की गाथा जन जन तक पहुंच सके और लोग प्रेरणा ले सकें अवसर पर ब्राह्मण सर्व महासभा के अध्यक्ष बलराम शर्मा महासचिव रवि शर्मा पूर्व पार्षद जेके शर्मा इत्यादि ने भी संबोधित किया अंत में लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम में डेयरी सदर रामचंद्र चौधरी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह रलावता, भाजपा नेता बीपी सारस्वत, उपसभापति नीरज जैन, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुदामा शर्मा, महासचिव बृजेश कुमार पांडे, पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत, कांग्रेसी नेता शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ सहित सैकड़ों की तादाद में जन समुदाय मौजूद था। जिन्होंने यात्रा पर पुष्प वर्षा करवा भगवान की आरती कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया साथ ही यात्रा में शामिल सभी लोगों को माला पहनाकर साफा पहनाकर दुपट्टा उड़ा कर उनका भव्य स्वागत किया गया और अल्पाहार का कार्यक्रम रखा गया। उसके पश्चात भगवान परशुराम की यात्रा वैशाली नगर होते हुए तपस्वी भवन पहुंची जहां पर भी उसका भव्य स्वागत आरती का आयोजन किया गया और वहां भी सभी गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। शहर में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत विभिन्न संगठनों समुदायों ने किया उसके पश्चात उक्त यात्रा किशनगढ़ के लिए रवाना हो गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ