Ticker

6/recent/ticker-posts

अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का सोमेसर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा का सोमेसर स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा का आज 13 जनवरी से  सोमेसर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है, जिसका शुभारंभ आज सांसद पाली (लोकसभा)  पी.पी. चौधरी द्वारा माननीय विधायक सुमेरपुर जोराराम कुमावत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति मे सोमेसर स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर किया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे |

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माननीय सांसद पाली पी पी चौधरी ने कहा कि सोमेसर स्टेशन पर इस गाड़ी के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी जोकि आज पूरी हुई है| सोमेसर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के और भी कई कार्य किए जाएंगे| सोमेसर स्टेशन को स्टेशनों के पुनर्विकास की “अमृत भारत स्टेशन योजना” में शामिल किया गया है|  

अब प्रतिदिन गाड़ी संख्या 19031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा सोमेसर स्टेशन पर 17:10 बजे आगमन एवं 17:12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा सोमेसर स्टेशन पर 08:16 बजे आगमन एवं 08:18 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढ़ाया भी जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ