विधानसभा भवन रोशनी से जगमगाया
जयपुर (AJMER MUSKAN)। 83वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी समन्वय के लिए सम्मेलन की तैयारियों की जिम्मेदारियां दी गई है। विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापतियों का जयपुर में आगमन सोमवार 9 जनवरी से शुरू हो जायेगा।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी इस अखिल भारतीय सम्मेलन की तैयारियों पर लगातार नजर रखे हुए है। डॉ. जोशी विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ले रहे है। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर निर्देश प्रदान कर रहे है।
विधानसभा भवन पर रोशनी- 83 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के दौरान रविवार 8 जनवरी से विधानसभा भवन पर रोशनी की गई है। यह रोशनी विधानसभा भवन पर 13 जनवरी तक की जायेगी। इस दौरान देश के विभिन्न भागों से आये अतिथिगण जयपुर में मौजूद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ