Ticker

6/recent/ticker-posts

811वां उर्स : दरगाह शरीफ पर जिला प्रशासन ने पेश की चादर

811वां उर्स : दरगाह शरीफ पर जिला प्रशासन ने पेश की चादर

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ख्वाजा गरीब नवाज के 811 वें उर्स पर सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा दरगाह में चादर पेश की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह में चादर पेश कर उर्स की सफलता की दुआ मांगी। इस मौके पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, अजमेर रेंज आईजी रूपेन्द्र सिंघ, जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम जाट सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा दरगाह में चादर पेश की गई। चादर व अकीदत के फूल पेश कर प्रशासनिक अधिकारियों ने 811 वां उर्स शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो इसे लेकर के दुआ मांगी है। संभागीय आयुक्त बी.एल मेहरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जिला प्रशासन ने दरगाह में चादर चढ़ाई है। देश में प्रेम भाईचारा बना रहे और और शांतिपूर्ण तरीके उर्स संपन्न हो इसके लेकर के दुआ मांगी है। अजमेर रेंज आईजी रूपेन्द्र सिंघ ने कहा कि पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद होकर 24 घंटे ड्यूटी कर रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन की तरफ से चादर पेश की गई है और उर्स शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो, सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी ढंग से निभाए से लेकर के दुआ मांगी गई है।

यह अधिकारी रहे मौजूद

दरगाह में जिला प्रशासन की चादर पेश करने के दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, रेंज आईजी रूपेन्द्र सिंघ, जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, वैभव शर्मा, प्रियंका रघुवंशी, दरगाह सीओ गौरीशंकर, ट्रैफिक सीओ रामअवतार सहित अंजुमन के पदाधिकारि व दरगाह के खादिम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ