अजमेर (AJMER MUSKAN) । 66वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 शतरंज प्रतियोगिता में अजमेर जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा खिलाडी हार्दिक शाह राज्य में प्रथम रहे।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालानाड़ा के प्रधानाचार्य ने बताया कि राज्य स्तरीय 66वीं अन्ड़र-14 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल बांदीकुई दौसा में किया गया था। इस प्रतियोगिता में अजमेर टीम ने अपना लोहा मनवाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर अजमेर जिले का नाम रोशन किया। हार्दिक शाह ने अपराजय राउण्ड खेलते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर अजमेर को गौरवान्वित किया। दलाधिपति सत्यनारायण गुर्जर ने टीम को बधाई दी। साथ ही कोच कुलदीप अग्निहोत्री तथा मंगला राम जाट को धन्यवाद दिया।
इस प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को अभिप्रेरित करने के लिए चेस फेडरेशन अजमेर के सचिव नरसिंहदत्त दाधीच उपास्थित रहे। इस प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में हार्दिक शाह, आराध्य शर्मा, विशेष दाधीच, सात्विक दाधीच, श्लोक गुर्जर तथा छात्रा वर्ग में खुश्निका गुर्जर, मानसिंहका, सूफी खान, आफरीन व प्रिया खारोल ने शतरंजीय चालें चली ।
0 टिप्पणियाँ