Ticker

6/recent/ticker-posts

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह : पारितोषिक वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

सड़क सुरक्षा नियमों को व्यवहार में लाना आवश्यक-संभागीय आयुक्त मेहरा

पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा अग्रदूत की दिलाई गई शपथ

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का समापन समारोह मंगलवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित किया गया।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने कहा कि सड़क सुरक्षा को जीवन व्यवहार एवं संस्कार में लाना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में ईमानदारी एवं समर्पित भाव से कार्य करने के लिए सभी हितधारक विभागों का आव्हान किया गया। इस वर्ष सात दिन सम्पूर्ण जिले में लगातार सडक सुरक्षा संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग सहित विभिन्न हितधारक विभागों की सराहना की गई। सडक सुरक्षा नियमों को गीत संगीत में पिरोकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जन जागृति करने पर रचनाकार डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़ की प्रशंसा की गई।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य निर्मल जैनने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् के अध्यक्ष नितिन गडकरी हैं, वे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अत्यन्त चिंतित है। वे वर्ष 2030 तक सडक दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए सभी राज्यों से समन्वय कर प्रभावी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संकल्पित है। समस्त हितधारक विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संयुक्त भागीदारी से सडक सुरक्षा जन जाग्रति सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई गई।

पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंघ द्वारा सभी उपस्थित जन को सड़क सुरक्षा अग्रदूत की शपथ दिलाई गई। इस सप्ताह के दौरान उन्होनें सभी सडक सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखते हुए दुपहिया हेलमेट बाईक रैली, पीपलाज ग्राम पंचायत में आयोजित सडक सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। सडक सुरक्षा अग्रदूत बनाने की संकल्पना को सराहते हुए साकार बनाने की आवश्यकता बताई गई।

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड कायडके यूनिट हैड के.सी मीणा ने कहा कि उनके द्वारा हिन्दुस्तान जिंक के अन्दर के क्षेत्र को जीरो एक्सीडेन्ट जोन बनाया गया है। सुरक्षा संस्थान की प्रथम प्राथमिकता है। जीरो ऎक्सीडेन्ट जोन को जिला एवं राज्य स्तर तक बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक सदैव हितधारक विभागों के लिए तैयार है।

प्रादेशिक परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौडद्वारा पूरे सप्ताह आयोजित विभिन्न सड़क सुरक्षा गतिविधियों, स्कूली प्रतियोगिताओं, दुपहिया वाहन हेलमेट रैली, साईकिल रैली, जागरूकता रैली, सडक सुरक्षा प्रदर्शनी, ऑनलाईन सडक सुरक्षा क्विज, रंगोली, पेन्टिंग, ग्राम पंचायतों में रोड सेफ्टी वेन के माध्यम से सड़क सुरक्षा कार्यशालाएं, ग्राम पंचायताें में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण, सडकों पर झाड़ी क्लियरेंस सहित आवश्यक रोड फर्नीचर लगाने की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई।

इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयों के द्वारा उनके विभाग द्वारा की गई विभिन्न सड़क सुरक्षा गतिविधियों की जानकारी दी गई। अनिल खण्डेलवाल द्वारा बताया गया कि लगातार निर्मित हो रहे नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं में मौतों का आंकडा भी उसी अनुपात में बढ रहा है। इसके लिये हाईवे का सुरक्षित उपयोग करने के लिये गति सीमा, लेन ड्राईविंग, गलत दिशा में वाहन ना चलाना, अवैध पाकिर्ंग आदि का विशेष रोकथाम करने की आवश्यकता बताई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भागचन्द मण्डरावलिया ने विभाग के माध्यम से आयोजित गतिविधियों एवं उनके परिणामों की जानकारी दी। प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा द्वारा समस्त अतिथियों एवं हितधारक विभागों, गैर सरकारी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी को सडक सुरक्षा अग्रदूत के रूप में कार्य करने की अपील की।

समापन समारोह में राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकारों ने डॉ. वीरेन्द्र सिंह द्वारा रचित सड़क सुरक्षा गीत ड्राइवर केणो मानो रे जीवन घणो अनमोल, भारत में होवे घणा एक्सीडेण्ट, घाट-घाट को पाणी पीवै, ड्राइवर महान कहलावे तथा भारत की संस्कृति प्यारी प्यारो म्हारो राजस्थान पर भवाई सहित विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसी प्रकार सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पूरे जिले के समस्त  स्कूल स्तर एवं उसके सभी 12 ब्लॉक स्तर पर निबंध, स्लोगन, पोस्टर एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।इसमें सभी 12 में प्रथम 3 स्थान प्राप्त करने वाले 150 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रंगोली एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में सफल हुए 40 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ऑनलाईन सडक सुरक्षा क्विज में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ से दसवें स्थान तक क्रमशः 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार एवं 1 हजार रूपये का नकद पुरस्कार मय प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह राजस्थान सडक सुरक्षा सोसायटी के सहयोग से प्रदान किए गए। ग्यारवें से तीसवें स्थान पर रहे प्रतियोगियों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान किए गए।

सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान सहयोग करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, अजयमेरू सड़क सुरक्षा सोसायटी, वाहन डीलर्स एसोसियेशन, मोटर ड्राईविंग स्कूल एसोसिएशन, अजमेर साईक्लिंग कम्यूनिटी, सर्व धर्म मैत्री संघ, लॉयन्स क्लब, भारत विकास परिषद्, महावीर इन्टरनेशनल सहित मीडिया में लगातार प्रचार-प्रसार करने वाले विभिन्न प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सम्पादक, संवादाताओं, पत्रकारों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हितधारक विभाग परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग, आईरेड एनआईसी के रोल आउट मैनेजर, यातायात पुलिस, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान निरन्तर कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण केपरियोजना निदेशक अनिल खण्डेलवाल, उप पुलिस अधीक्षक रामावतार चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग अशोक तंवर, कमल गंगवाल सहित समस्त हितधारक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में डीटीओ अजमेर राजीव शर्मा, परिवहन निरीक्षक आर.एस. जौहर, आशीष जैन, महेश कुमार, तकनीकी रूप से नितिन राज सेठी, प्रवेश सैनी, पूजा चौधरी, नेहा छतवानी एवं समस्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के कार्मिकों का पूर्ण सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ