अजमेर (AJMER MUSKAN) । उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने अजमेर जिले में निरीक्षण कर जन सुनवाई की।
संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने गुरूवार को उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई का अजमेर जिले में निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित उपखण्ड आधिकारी एवं विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा भी की।
मेहरा ने अजमेर जिले के श्रीनगर पंचायत समिति में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जन सुनवाई की। इस दौरान श्रीनगर के ग्रामीणों ने 72 परिवेदनाएं प्रस्तुत की। इनमें से 6 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। श्रीनगर को अजमेर से सिटी बस सेवा के माध्यम से जोड़ने के लिए ग्रामीणों ने बात कही। इस पर संभागीय आयुक्त मेहरा ने परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल टेलिफोन पर वार्ता की। विभागीय अधिकारियों ने सिटी बस सेवा आरंभ करने की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने बारे में जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ