Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया

स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा मॉडल गर्ल्स स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया गया।

क्लब अध्यक्ष नरेश भाटिया व सचिव एम टी वाधवानी ने बताया कि इस हेतु राजकुमार गुरनानी ने अपनी पत्नी की स्मृति में तथा रोटरीयन डिम्पी जयसिंघानी और रोटरीयन चंदर मंघानी ने भी आर्थिक सहयोग दिया। स्कूल में दो वॉटर प्युरिफायर वाधवानी द्वारा ठीक कर लगवाए गए। स्कूल में शौचालय की मरमत करायी गई। इस कार्य के लिए रोटरीयन हीरा लखियानी ने सहयोग दिया। पार्षद चौरसिया ने छात्राओं को ड्रेस मटेरियल वितरित किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपल कांता मथुरानी और अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे। रोटरीयन सुंदर मटाई ने धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ