अजमेर (AJMER MUSKAN)। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के अन्तर्गत न्यूनतम प्रगति वाले बीएलओ को बार-बार चेतावनी देने पर भी कार्य नहीं करने के कारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुखराम पिण्डेल के द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति करने के लिए पाबंद किया गया है। न्यूनतम प्रगति वाले बीएलओ जगराम मीणा, महेश कुमार शर्मा, किरण सिंह राठौर, सत्यनारायण गुर्जर, सिंकदर खान तथा अन्य 17 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने एवं चुनाव जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर इन कार्मिकों के विरूद्ध 17 सीसीए नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ