Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

सृष्टि को बचाना हैं, तो प्रदूषण रहित हो वातावरण

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रदूषण के निरंतर बढ़ने व इसके दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करना हैं । आमजीवन में प्रदूषण वायु, ध्वनि, जल, पर्यावरण, मृदा आदि कई तरह से फैलता हैं । इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों के बीच प्रदूषण विषय पर निबंध, नारा, भाषण एवम् चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई । जिसमे बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया । इस अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने कहा कि सृष्टि को बचाना हैं तो प्रदूषण रहित वातावरण बनाना होगा । वातावरण में जो जहर घुल रहा है उसको कम करना होगा । ये दिवस 38 वर्ष पूर्व हुए भोपाल गैस त्रासदी में जान गवां चुके 4000 से अधिक लोगो की याद में मनाया जाता हैं । कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ आर के मीना ने भी विचार व्यक्त किए ।  संचालन स्वप्न शर्मा एवम् सीमा पाठक ने किया ।  अंत में प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद ने आभार व्यक्त किया ।

दिव्यांग छात्रो का सम्मान आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा कालू की ढाणी स्थित के वी वन में पढ़ने वाले सभी दिव्यांग छात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए उनका सम्मान किया जाएगा । साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ