प्रदूषण के बढ़ते खतरे के लिए करेंगे जागरूक
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रदूषण के निरंतर बढ़ने व इसके दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करना हैं । आमजीवन में प्रदूषण वायु, ध्वनि, जल, पर्यावरण, मृदा आदि कई तरह से फैलता हैं । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों के बीच प्रदूषण विषय पर निबंध, नारा एवम् चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी । चयनित प्रविष्टियों एवम् विजेताओं स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा । ये दिवस 38 वर्ष पूर्व हुए भोपाल गैस त्रासदी में जान गवां चुके 4000 से अधिक लोगो की याद में मनाया जाता हैं।
0 टिप्पणियाँ