Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुपयोगी बोतल को बनाया सजावटी

वर्कशॉप में सिखाया बॉटल डेकोरेशन

अनुपयोगी बोतल को बनाया सजावटी

अनुपयोगी बोतल को बनाया सजावटी

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज एवम् फेविक्रिल के संयुक्त तत्वावधान में बॉटल डेकोरेशन का निशुल्क वर्कशॉप का आयोजन  ब्यावर रोड गणेश नगर स्थित खेतेश्वर भवन गली न. 4 में आयोजित किया गया । 

स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि वर्कशॉप में बच्चो, कला प्रेमीयो, परिवार सहित सजावट के लिए घर में रखी किसी भी तरह की अनुपयोगी बोतल को अच्छे ढंग से सजा कर उसे आकर्षक रूप दिया गया । अंतिमिका राजपुरोहित ने प्रतिभागियों को विभिन्न रंगों से बोतल को नया रूप देना सिखाया । जो घरों व कार्यस्थल पर सजाने के काम आ सकेंगे । वर्कशॉप में भाग लेने वाले बच्चो में अच्छी डेकोरेशन करने वाले प्रतिभागीयों को लायन आभा गांधी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया ।

ये रहे विजेता - निकिता, अंजली, कामिनी, अंकिता, प्रियंका, मानशिका, दिया, इस्मित, अलीशा, मनिंदर कौर, अपसाना, बाबू

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ