व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की अध्यक्षता में बुधवार को उर्स की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि उर्स के लिए नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी एवं उनके विभागीय प्रतिनिधि सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। बेरिकेंटिग की संख्या बढ़ाने के लिए नए सिरे से कार्य योजना तैयार की जाएगी। अपेक्षाकृत मजबूत बेरिकेट लगाने के निर्देश दिए। दरगाह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित पशुओं को पकड़ने के पश्चात उन्हें अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। सफाई व्यवस्था, नालियों की मरम्मत एवं फेरो कवर लगाने का कार्य 15 दिसम्बर तक पूर्ण किया जाएगा। जन हानि की आशंका वाले स्थानों पर स्थित दुकानदारों के लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। दरगाह क्षेत्र से समस्त प्रकार के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली की व्यवस्थाएं अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी लार्वा एक्टीविटी की जाए। दरगाह मेला क्षेत्र में अस्थाई डिस्पेंसरी स्थापित करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त स्ट्रेचर उपलब्ध कराएं जाएंगे। उर्स स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी के अनुरूप मदार और दौराई रेल्वे स्टेशनों से विश्राम स्थली के लिए पर्याप्त परिवहन साधन राजस्थान रोडवेज के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य रेल्वे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों के जायरीन को भी मदार एवं दौराई स्टेशन पर ही उतारने के लिए प्रयास किए जाए। उन्हें कायड़ विश्राम स्थली तक के लिए सुगम यातायात की जानकारी भी दी जाए।
उन्होंने कहा कि नला बाजार, दरगाह बाजार एवं अन्य स्थानों की सड़कें दुरस्त की जाएंगी। तारागढ़ रोड की मरम्मत के साथ किनारे की झाड़ियां एवं कांटे हटाएं जाएंगे। कायड़ विश्राम स्थली पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध रहेगा। दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त पेयजल सप्लाई की जाएगी। दरगाह क्षेत्र में अभय कमाण्ड क्षेत्र एवं दरगाह कमेटी द्वारा सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ